Wednesday, September 20, 2017

योगी राजः पुलिस एनकाउंटर या सोच समझ कर हो रही हैं हत्याएं?

मानवाधिकार कार्यकर्ता पुलिस की इस कार्यवाही से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। पीपुल्स वीजिलेंस कमिशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (#पीवीसीएचआर) के लेनिन रघुवंशी कहते हैं कि ऐसे मुठभेड़ कानून के शासन को नुकसान पहुंचाते हैं और आपराधिक न्याय प्रणाली को विकृत करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे अपराधियों का राजनीतिकरण भी होता है, क्योंकि पुलिस कार्रवाई के डर से वे अक्सर सत्ताधारी दल में शामिल हो जाते हैं। फिर वे स्थानीय नेताओं के संरक्षण में अपनी आपराधिक गतिविधियों को जारी रखते हैं।

https://www.navjivanindia.com/india/yogi-raj-in-up-are-these-encounters-or-murders-in-cold-blood

11 Human Rights Activists Whose Life Mission Is To Provide Others With A Dignified Life

Lenin Raghuvanshi is among one of the 11 human rights activist whose life mission is to provide others with a dignified life. These are the people who have impacted a positive change in the world through their relentless efforts
Citation as follows: Raghuvanshi a Dalit rights activist who has dedicated his life toward elevating the lives of people from the marginalised sections of the society. He is one of the founding members of People's Vigilance Committee on Human Rights. He also tirelessly worked towards ending bonded labour and revolutionising children education by promoting girl education, introducing non-traditional teachings and overhauling the educational institutions.

Monday, September 11, 2017

सराय सबका सराय

सराय सबका सराय….. - https://www.mediahouse.news/सराय-सबका-सराय/


सराय
अरे
सबका सराय था
मुसहरो को छोड़कर
पहचान, नागरिकता के प्रमाण
से दूर
इंसानियत पर हसते
महावीर का टोला
कब बनेगा इन्सान की अस्मिता ?
इसी जिद्दोजहद में
एक दिन पंहुचा मै
गरमी के दिनों में
2001 के
उनको सुनना, महसूस करना
मुझे भी
बना रहा था
रघुवंशी से इंसान
मेरे जीवन की शुरुआत
मेरे पुनर्जन्म की स्वकथा व्यथा
बन्धुआ मजदूर से
मुक्त इंसान
पुलिस की यातना का विरोध
स्कूलों से लेकर अस्पताल तक पहुच
ये कहानी
सबको बताती है
इंन्सान, आशा, अस्मिता, इज्जत की शुरुआत
लिखी जा रही है
इंसान की सच्ची कहानिया
उनकी स्वकथा व्यथा
संघर्षो की
दासता से मुक्ति की
इंसान के पुनर्जन्म की
औराव, सकरा, अनेई, बरहीकला सहित
सैकड़ो गाँवों के दक्खिन टोलो में
जून २०१५,लेनिन रघुवंशी