दलित हितों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट डॉ.लेनिन ने कहा है कि "दलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट और मुंह पर पेशब किए जाने की घटना बेहद शर्मनाक है। ये घटनाएं दलित विरोधी और सामंती मानसिकता की द्योतक हैं। इस तरह की घटनाएं योगी सरकार की इमेज पर बट्टा लगा रही हैं। सरकार को चाहिए कि वो अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति तत्काल रोके। ग्राम पंचायतों की बैठक में दलित समुदाय के हितों के बनाए गए कानूनों और योजनाओं का संवेदीकरण किया जाए। जातिवाद का कलंक मिटाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में कहानियों के साथ पिछड़े, दलित और आदिवासी समुदाय के समाजसेवियों, साहित्याकारों व महान पुरुषों की जीवनगाथा पढ़ाई जानी चाहिए। जनमानस को यह भी बताया जाना चाहिए कि शिवाजी का स्वराज और उत्कृष्ट मौर्य व गुप्त काल बहुजन समाज की देन है।"
https://hindi.newsclick.in/Incident-like-MP-Sidhi-in-UP-Jaunpur-Meerut-inhuman-treatment-of-Dalits