Saturday, July 29, 2023

वाराणसी: 'सर्व सेवा संघ' ने गांधी-जेपी की विरासत संभाली,इसे क्यों मिटाया जा रहा?

 'गांधी के विचार कमजोर पड़े, नहीं तो देश में होता बड़ा आंदोलन'

राजनीतिक विचारक लेनिन रघुवंशी ने कहा कि गांधी के विचारों को कुचलना ठीक नहीं. ऐसा लगता है की एक पार्टी जबरन गांधी के विरासत को नष्ट करने पर पूरा बल दे रही है. राजघाट में बना सर्व सेवा संघ भवन जिस तरीके से प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया, समझ से परे है.

सर्व सेवा संघ के 13 एकड़ भूमि पर इतिहास को मिटाकर कौन सा इतिहास बनाने की तैयारी है, इसको भी बताया नहीं गया. जिन लोगों का देश की आजादी में खून पसीना लगा था, उनकी स्मृतियां जमीन पर धूल फांक रही हैं यह देश का अपमान है. लेनिन कहते हैं की वर्तमान में गांधी के विचारों से प्रेरित लोगों में शिथिलता आई है. ऐसा न होता तो सर्व सेवा संघ को खाली कराना सामान्य बात नहीं, देश में बड़ा आंदोलन हो सकता था.

https://hindi.thequint.com/news/india/sarv-seva-sangh-varanasi-legacy-of-mahatma-gandhi-vinoda-bhave-getting-erased-railway-land-dispute

No comments: